केंद्र सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ अपनाया कड़ा रुख : जगमोहन आनंद
करनाल, 27 अप्रैल (हप्र) : केंद्र ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि गत 22 अप्रैल को पहलगाम की घटना ने पूरे देश को जख्म दिए हैं। यह घटना दिल दहलाने वाली है। देश के विभिन्न हिस्सों से लोगों ने इस घटना में अपने प्राण गंवाए हैं। पूरा देश इस घटना से स्तब्ध व आक्रोशित है। करनाल के विनय नरवाल भी इस घटना के शिकार हुए हैं और करनाल में भी इस घटना को लेकर बेहद आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस दुख की घड़ी में सभी पीड़ित परिवार के साथ हैं।
विधायक प्रत्येक रविवार की तरह इस बार भी चाय की चर्चा पर आमजन के साथ संवाद कर रहे थे। इस मौके पर उपस्थित सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना की।
'आतंकवाद के खिलाफ सख्ती से निपटना होगा'
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि पहलगाम की घटना देश के नागरिकों को कतई मंजूर नहीं है। सरकार भी आतंकवाद के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाए हुए है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद पर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त निर्णय ले रहे हैं। आगे भी आतंकवाद के खिलाफ इसी प्रकार के निर्णयों की सरकार से अपेक्षा है। पाकिस्तान के लोगों को उनके देश वापिस भेजा जा रहा है। हरियाणा ने भी इस दिशा में कार्यवाही शुरू कर दी है।
आतंकवाद के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: विधायक
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ट्रिपल इंजन की सरकार काम कर रही है। विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए जनता से भी रायशुमारी की जा रही है। चाय की चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित कर सुझावों और विचारों का आदान-प्रदान करते हुए विकास के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी ली।
सुनी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात
विधायक जगमोहन आनंद ने निजी वाहन से यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 121वें एपिसोड को सुना। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देश के सभी वर्गों को प्रेरणा देने वाला कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री देश के युवाओं को प्रेरित करते हैं, प्रगतिशील किसानों के प्रयासों की सराहना करते हैं और विज्ञान व अन्य क्षेत्रों में देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने वाले हर उस प्रयास को भी देश के सामने रखते हैं, जिससे देश अपरिचित होता है।