महिला की मौत का मामला नेशनल हेल्थ मिशन के पास पहुंचा, जांच के आदेश
हथवाला रोड स्थित एक निजी अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के 48 घंटे बाद महिला की मौत का मामला नेशनल हेल्थ मिशन तक पहुंच गया है।
इस पर मिशन के एमडी ने पानीपत सीएमओ विजय मलिक से जवाब तलब किया है। सीएमओ ने संबंधित अधिकारियों की टीम बनाकर जांच के आदेश दिए हैं।
सूत्रों की मानें तो सीएमओ ने टीम में डीपीएम जिला आशा कोऑर्डिनेटर, समालखा ब्लॉक आशा कोऑर्डिनेटर, एसएमओ समालखा डॉ. निधि मुंजाल, डॉ. रजत मुंजाल शामिल को शामिल कर जांच का जिम्मा सौंपा है। उधर, समालखा के एसएमओ संजय आंतिल ने भी एसएमओ निधि मुंजाल, डॉ. प्रिया और डॉ. विशाल की टीम बनाकर हथवाला रोड स्थित निजी अस्पताल में जांच करने भेजा।
अस्पताल में पहुंची टीम ने दस्तावेजों की जांच और महिला को दिए गए इलाज की जांच कर एसएमओ को रिपोर्ट देनी है।
दूसरी तरफ पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रपट दर्ज कर सोमवार को तीन डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। डॉक्टरों ने जांच के लिए विसरा लैब में भेजा है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।