ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

लारेंस व गोल्डी गैंग के नाम पर युवक से 25 लाख की रंगदारी मांगने का मामला निकला फर्जी

विदेश गये दो जानकार युवकों को रंजिशन फंसाना चाहता था युवक पानीपत के विराट नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर अनमोल ने शुक्रवार शाम को लाॅरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड गैंग के नाम पर विदेश में बैठे दो युवकों पर 25...
Advertisement

विदेश गये दो जानकार युवकों को रंजिशन फंसाना चाहता था युवक

पानीपत के विराट नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर अनमोल ने शुक्रवार शाम को लाॅरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड गैंग के नाम पर विदेश में बैठे दो युवकों पर 25 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। पुलिस ने माॅडल टाउन थाना में बुलाकर युवक से पूछताछ की तो यह मामला फर्जी निकला है।

पुलिस के अनुसार यह मामला एक लड़की से जुडा हुआ मिला है और प्रॉपर्टी डीलर अनमोल ने विदेश गये पानीपत के दो युवकों को फंसाने के लिये यह ड्रामा किया गया। इस बारे में डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने शनिवार को बताया कि विराट नगर के एक युवक अनमोल की शुक्रवार शाम को एक वीडियो वायरल हुई थी।

Advertisement

पुलिस ने युवक को माडल टाउन थाना में बुलाकर पूछताछ की तो यह मामला फर्जी मिला है। डीएसपी ने बताया कि इसी युवक ने एक लड़की को कुछ कह दिया गया तो उसी लड़की ने पानीपत से अमेरिका व दुबई गये अपने जानकार युवकों को बात बतलाई गई। इस पर उन युवकों ने इस अनमोल को आगे से ऐसा नहीं करने को कहा था। इसी रंजिश में दोनों युवकों को फंसाने के लिये उसने एेसा नाटक रचा था।

हालांकि पानीपत से विदेश गये दोनों युवक अनमोल के भी पहले से जानकार है। डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि रंगदारी मांगने की इस तरह से झूठी वीडियो वायरल करने वाले युवक के खिलाफ माडल टाउन पुलिस को प्रिवेंटिव एक्शन लेने को कहा गया है। डीएसपी ने कहा कि इस तरह का युवक तो समाज में दहशत भी फैला सकता है।

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune news