मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सड़क किनारे ताला लगाकर खड़ी की रेहड़ियां होंगी जब्त

नगर निगम के स्पेशल ऑफिसर अनिल यादव ने जगाधरी मार्केट एसोसिएशन, व्यापारी वर्ग व पॉलिथीन के थोक विक्रेताओं की बैठक में निर्देश दिए। जगाधरी खेड़ा बाजार व चौक बाजार में रविवार को लगने वाली फड़ी मार्केट को भी बंद करने...
जगाधरी में मार्केट एसोसिएशन की बैठक लेते स्पेशल ऑफिसर अनिल यादव। -हप्र
Advertisement

नगर निगम के स्पेशल ऑफिसर अनिल यादव ने जगाधरी मार्केट एसोसिएशन, व्यापारी वर्ग व पॉलिथीन के थोक विक्रेताओं की बैठक में निर्देश दिए। जगाधरी खेड़ा बाजार व चौक बाजार में रविवार को लगने वाली फड़ी मार्केट को भी बंद करने की तैयारी निगम ने कर ली है। स्पेशल ऑफिसर (सेनिटेशन) अनिल यादव के नेतृत्व में शहर को साफ, सुंदर व कचरा मुक्त बनाने, सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने, बेसहारा पशु मुक्त बनाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए पहले ट्विनसिटी के दुकानदारों, व्यापारियों, विभिन्न संस्थानों के संचालकों, सामाजिक संस्थाओं व आमजन को जागरूक किया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि वह अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार के साथ खुद सड़कों पर उतरकर दुकानदारों को जागरूक कर रहे हैं और उन्हें सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने, प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने, अतिक्रमण न करने और सड़कों पर सामान न रखने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि वे सूखा व गीला कचरा अलग अलग रखने के लिए नीले व हरे रंग के कूड़ेदान का प्रयोग करें और इसे नगर निगम के वाहनों में ही डालें। प्रतिबंधित पॉलिथीन की जगह 120 माइक्रोन, पोटैटो स्टार्च कम्पोस्टेबल, कॉर्नस्टार्च कम्पोस्टेबल पॉलिथीन या कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करें। बैठक में स्पेशल ऑफिसर अनिल यादव ने उनकी समस्याएं भी सुनी। उन्होंने बताया कि कुछ रेहड़ी संचालकों ने सड़क किनारे चेन या ताला लगाकर रेहड़ियां खड़ी की हुई है, जिससे अतिक्रमण हो रहा है। इसके अलावा हर रविवार को जगाधरी के खेड़ा बाजार, चौक बाजार में फड़ी मार्केट लगती है, जो पूरे बाजार में जाम लगा रहता है। स्पेशल ऑफिसर ने कहा कि पहले एक बार समझाएंगे, यदि नहीं माने तो चेन या ताला लगी रेहड़ियों को उठाकर जब्त किया जाएगा और रविवार को लगने वाली फड़ी मार्केट को भी बंद किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Show comments