कैथल, 2 मई (हप्र)
गांव क्योड़क में करनाल जिले के गांव रायसन से आई बारात की गाड़ी वापसी में बरोट रोड पर एक पेड़ से टकरा गई। इसमें चार से पांच लोग सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। इनमें से एक युवक की स्थिति गंभीर बताई गई है। मृतक की पहचान गांव रायसन निवासी करीब 30 वर्षीय विनोद प्रजापति के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार से मृतक का शव व घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।
विनोद के परिवार में ही शादी थी। इस हादसे ने शादी समारोह की खुशियों को मातम में बदल लिया।
गांव क्योड़क निवासी मांगे राम ने बताया कि करीब साढ़े चार बजे वह खेत में आया तो उन्होंने देखा कि एक आल्टो कार पेड़ से टकरा गई। उसमें एक युवक की हालत बहुत नाजुक थी। उन्होंने बताया कि गांव क्योड़क में आई बारात की यह गाड़ी थी, जिसमें चार युवक सवार थे। एक युवक पीछे बैठा था। उसे बाहर निकाला तो कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
मौके पर पहुंचे एएसआई बलजीत सिंह ने बताया कि डायल-112 मौके पर पहुंच गई थी। गाड़ी में चार से पांच युवक थे। इनमें से एक की मौत हो गई।
गांव जलालपुर में मां के बाद बेटे ने भी तोड़ा दम
पानीपत (हप्र) : पानीपत के सनौली खुर्द में श्याम गार्डन के पास दो दिन पहले देर रात को एक तेज रफ्तार कार द्वारा दो बाइकों को टक्कर मारने से एक ही परिवार के मां-बेटा की मौत हो गई थी और दो भाई व भाभी गंभीर रूप से घायल हो गये थे। गंभीर रूप से घायलों को सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था और गंभीर रूप से घायलों दोनों भाइयों कुलदीप व प्रदीप और प्रदीप की पत्नी आरती को बृहस्पतिवार देर शाम को करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहीं, बृहस्पतिवार देर शाम को निजी अस्पताल में संदीप की मौत हो गई। सनौली खुर्द थाना पुलिस ने शुक्रवार को सिविल अस्पताल में मृतक संदीप के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। मृतक संदीप की मां संतरा के शव का पुलिस ने बृहस्पतिवार को ही पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया था। बृहस्पतिवार को मृतक संतरा का गमगीन माहौल में गांव जलालपुर प्रथम में संस्कार किया था वहीं शुक्रवार को मृतक संदीप का संस्कार किया गया। सनौली खुर्द थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार देर शाम को आरोपी कार चालक साहिल निवासी राई, सोनीपत को गिरफ्तार कर लिया था और पुलिस ने शुक्रवार को उसको न्यायालय में पेश किया तो जमानत मिल गई।