इसराना के पास संतुलन बिगडने से डिवाइडर से टकराई कार, दंपति की हालत गंभीर
पानीपत में रोहतक हाइवे पर गांव इसराना के पास शुक्रवार को एक कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार में सवार दंपति घायल हो गए। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार के एयरबैग फट गए और राहगीरों ने कार की खिड़कियां तोड़ कर घायल दंपति को बाहर निकाला गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल पति पत्नी को इसराना के पास एक निजी अस्पताल में भिजवाया गया। सूचना मिलने पर इसराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची व क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को साईड में करके ट्रैफिक सुचारू करवाया गया।
जानकारी के अनुसार हरिप्रकाश निवासी डाहर की पत्नी सरोज बाला राजकीय स्कूल अहर में बतौर टीचर कार्यरत है। हरिप्रकाश अहर के राजकीय स्कूल से अपनी पत्नी सरोज बाला को कार द्वारा घर लेकर आ रहा था। वे शाहपुर के रास्ते चल कर इसराना के पास पहुंचे तो अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने से कार डिवाइडर से टकरा गई। राहगीरों ने घायल दंपति को कार की खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला और इसराना के पास निजी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि बाद में घायल दंपति को पानीपत के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।