गेहूं का उठान व भुगतान न होने पर व्यापारी वर्ग परेशान : मेवा सिंह
बाबैन, 19 अप्रैल (निस)
लाडवा से पूर्व विधायक मेवा सिंह ने कहा कि बाबैन मंडी में गेहूं की बोरियों का उठान न होने व गेहूं की फसल के करोड़ों रुपए का भुगतान न होने पर आढ़ती व किसान बेहद परेशान हैं। लदान व भुगतान की समस्या के कारण आढ़तियों व व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है। पूर्व विधायक मेवा सिंह ने कहा कि सरकार 24 घंटे में भुगतान करने के बड़े बड़े दावे कर रही थी, लेकिन आज सरकार के दावे फेल साबित हो रहे हैं। सरकार द्वारा गेहूं की खरीद का भुगतान 24 घंटों में करने का दावा है, लेकिन परस्थितियां कुछ और हैं। खरीद एजेंसियों द्वारा अब तक पेमेंट नहीं की गई, जिस कारण जहां व्यापारी परेशान है तो वहीं किसानों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मेवा सिंह ने कहा कि लदान का कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है, जिस कारण मंडी में गेहूं के कट्टों के अंबार लग गए हैं और किसानों के लिए गेहूं को उतारने के लिए जगह की समस्या पैदा हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द गेहूं का उठान व करोड़ों रुपए का भुगतान करवाए।