Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

करोड़ों की लागत से बने बस स्टैंड भवन में सीलन, कमरों की हालत खराब

परिवहन मंत्री व कष्ट निवारण समिति की बैठक में मामला रखेगी रोडवेज यूनियन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद के नए बस स्टैंड भवन की दीवारों पर आई सीलन। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 26 दिसंबर (हप्र) फतेहाबाद में करोड़ों की लागत से बने नए बस स्टैंड की बिल्डिंग में पानी के रिसाव के कारण सीलन आने से कमरों की हालत खराब हो चुकी है। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन द्वारा बार-बार अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद इस ओर कोई ध्यान न दिए जाने से रोडवेज कर्मचारियों में काफी रोष है। रोडवेज यूनियन का कहना है कि वह इस घोटाले को लेकर परिवहन मंत्री व कष्ट निवारण समिति फतेहाबाद की बैठक में अपनी बात रखेगी।

हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की बैठक आज फतेहाबाद डिपो प्रधान व राज्य वरिष्ठ उपप्रधान शिव कुमार श्योराण की अध्यक्षता में हुई। रोडवेज नेताओं ने कहा कि नए बस स्टैंड को शिफ्ट हुए करीब दो साल हो गए हैं। नए बस स्टैंड पर प्रथम तल से तृतीय तल तक पानी के रिसाव के कारण सीलन आ गई है और कमरों की हालत खराब हो चुकी है। यूनियन द्वारा दो-तीन बार महाप्रबंधक एवं उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत भी करवाया जा चुका है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसके अतिरिक्त उपकेंद्र, टोहाना के लिए बस स्टैंड की रिपेयरिंग के आदेश पिछले वर्ष सरकार द्वारा दिए गए थे और यह कार्य पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन कार्यालय द्वारा किया गया था। इसके लिए 50 लाख का बजट जारी हुआ था। इसमें डग, शेड, बस स्टैंड, शौचालय व बरसाती पानी निकासी के लिए रेन हारवेस्टिंग सिस्टम बनाया गया था, जो उसी समय से खराब है।

Advertisement

हर सप्ताह बदले जा रहे हैं लिपिक : रोडवेज नेता शिव कुमार श्योकरण व सुबे सिंह धनाना ने कहा कि कार्यालय में हर सप्ताह लिपिकों को एक सीट से अन्य सीट पर बार-बार बदला जा रहा है, जिस कारण लिपिकों को समस्या का सामना करना पड़ता है तथा कार्यालय के काम में बाधा पहुंचती है। रोडवेज नेताओं ने कहा कि महाप्रबंधक को यूनियन द्वारा मांगपत्र दिया गया है। मांगपत्र में उठायी गई समस्यओं का समाधान करने के लिए यूनियन को बातचीत के लिए बुलाया जाए अन्यथा यूनियन आंदोलन की रणनीति तय करेगी।

2 जनवरी को बुलाई मीटिंग : रोडवेज नेता शिव कुमार व सुबे सिंह ने बताया कि 2 जनवरी को डिपो कमेटी की मीटिंग कर्मशाला में बुलाई गई है। मीटिंग के उपरांत कर्मशाला प्रांगण में गेट मीटिंग की जाएगी। फतेहाबाद एवं टोहाना के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता इस मीटिंग में भाग लेंगे। बैठक में राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोंद, महासचिव सुमेर सिवाच, डिपो प्रभारी पृथ्वी सिंह चाहर व राजकुमार चौहान विशेष तौर पर भाग लेंगे।

Advertisement
×