मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भवन मालिक न खाता नंबर दे रहे, न कर रहे रेंट एग्रीमेंट

आठ माह से वर्कर्स जेब से भर रहे अांगनवाड़ी कम क्रैच सेंटर का किराया करीब आठ माह पहले सरकार ने जगह-जगह अांगनवाड़ी कम क्रैच सेंटर खोले थे। जगाधरी-यमुनानगर इलाके में जगाधरी व यमुना नगर क्षेत्र के गढ़ी मुंडो, पुराना हमीदा,...
जगाधरी में महिला एवं बाल विकास अधिकारी को ज्ञापन देती अांगनवाड़ी वर्कर्स। -हप्र
Advertisement

आठ माह से वर्कर्स जेब से भर रहे अांगनवाड़ी कम क्रैच सेंटर का किराया

करीब आठ माह पहले सरकार ने जगह-जगह अांगनवाड़ी कम क्रैच सेंटर खोले थे। जगाधरी-यमुनानगर इलाके में जगाधरी व यमुना नगर क्षेत्र के गढ़ी मुंडो, पुराना हमीदा, डेहा बस्ती, विजय कालोनी, विश्वकर्मा मौहल्ला, विजय नगर, जोगिंदर नगर, रायपुर आदि में ये सेंटर किराये के भवन में हैं। वर्कर्स के अनुसार इनका प्रति माह किराया 6 से सात हजार रुपये है। कई महीने का किराया वह अपनी जेब से दे चुकी हैं। वे किराया दें या अपना घर चलाएं। अांगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन की पदाधिकारी का कहना है कि विभाग के अधिकारी भवन मालिकों का खाता नंबर देने की बात कह रहे हैं, लेकिन भवन मालिक यह देना नहीं चाहते। वे किराया का एग्रीमेंट भी नहीं करना चाहते। भवन मालिक उनसे नकद किराया चाहते हैं। किराया न मिलने से इन दिनों वर्कर्स आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। किराया न मिलने पर मालिक अपने भवनों को ताला लगाने की धमकी तक दे रहे हैं।

क्या बोलीं कार्यक्रम अधिकारी

आईसीडीएस की कार्यक्रम अधिकारी रंगा का कहना है कि इनके किराये के बिल बनाकर मुख्यालय को भेजे थे। वहां से ऑब्जेक्शन लगा था। अांगनवाड़ी कार्यकर्ता भवन मालिकों द्वारा किराया एग्रीमेंट करने से मना करने की बात कह रही हैं। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी वर्कर्स से इस बाबत रिप्रजेंटेशन मांगी गई है। इसे आगामी आदेशों के लिए हैडक्वार्टर भेज दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments