मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चार साल पहले बना कनीना नगरपालिका का भवन हुआ बदहाल, सीलिंग गिरी

नगर पालिका कनीना के भवन को निर्मित हुए चार साल का वक्त हुआ है, लेकिन भवन के हालात बदहाल हो गए हैं। यहां कॉन्फ्रेंस हॉल में लाखों रुपये की लागत से सीलिंग कराई गई थी, जोकि अब गिर चुकी है।...
Advertisement

नगर पालिका कनीना के भवन को निर्मित हुए चार साल का वक्त हुआ है, लेकिन भवन के हालात बदहाल हो गए हैं। यहां कॉन्फ्रेंस हॉल में लाखों रुपये की लागत से सीलिंग कराई गई थी, जोकि अब गिर चुकी है। भवन की छत और इसके फर्श में नमी और दीवारों से सीमेंट गिरने की समस्या भी लंबे समय से देखी जा रही है। मालूम हो, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव के संयोजन में आयोजित रैली में नया भवन बनाने की घोषणा की थी।

2018 में हिसार की निर्माण कम्पनी के नाम पर वर्क आर्डर जारी किए गए। कंपनी ने तीन मंजिला भवन वर्ष 2020 में तैयार किया और अक्तूबर 2021 में नगर पालिका को सौंप दिया। भवन निर्माण करने वाली इस कंपनी ने नियत समय के बाद समयावधि बढ़वाकर भवन को तैयार किया। आरोप है कि इस दौरान भारी अनियमितताएं बरती गईं।

Advertisement

नगर पालिका की चेयरपर्सन डाॅ. रिंपी लोढा ने कहा कि उनके कार्यकाल से पहले पालिका भवन का निर्माण कार्य हुआ था। कम समय में भवन क्षतिग्रस्त होना कहीं न कहीं निर्माण कम्पनी पर सवालिया निशान खड़ा करता है। वहीं नपा सचिव कपिल कुमार ने कहा कि कॉन्फ्रेंस हाॅल की जो सिलिंग क्षतिग्रस्त हुई है, उसका जल्द ही टेंडर लगा कर ठीक कराया जायेगा।

दो मनोनीत पार्षदों को चेयरपर्सन ने दिलाई शपथ

कनीना नपा के दो मनोनीत पार्षदों सवाई सिंह व नीलम देवी को नपा चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान नगरपालिका के चुने हुए पार्षद उपस्थित थे। समारोह में पहुंचे भाजपा के जिला प्रधान यतेंद्र राव कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार जनहित को ध्यान में रखकर जन कल्याणकारी कर रही हैं। इस मौके पर नपा सचिव कपिल कुमार, लेखाकार मनोज कुमार, एमई दिनेश कुमार, पूर्व जिला प्रधान राकेश शर्मा, जसवंत बबलू, नपा के पूर्व चेयरमैन व पार्षद राजेंद्र लोढा, नितेष गुप्ता, राजकुमार, ओमप्रकाश लिसानिया, पूर्व चेयरमैन राजकुमार कनीनवाल, कंवर सैन वशिष्ठ, विजयपाल यादव मौजूद रहे।

Advertisement