ब्लू बर्ड मांटेसरी स्कूल के मेधावी बच्चों ने निकाली विजय यात्रा
              The brilliant students of Blue Bird Montessori School took out a Vijay Yatra
            
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        जींद, 19 मई (हप्र)
शहर के पटियाला चैक स्थित ब्लू बर्ड मोंटेसरी स्कूल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। स्कूल की छात्रा तन्वी जांगड़ा ने 500 में से 494 अंक प्राप्त कर जींद ब्लॉक में प्रथम तथा हरियाणा में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कीर्ति ने 488 अंकों के साथ स्कूल में दूसरा, मुस्कान ने 470 अंकों के साथ स्कूल में तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल डायरेक्टर राजीव कामरा तथा प्रिंसिपल नीरू कामरा ने बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया। बाद में शहर के रेलवे रोड, तिकोना पार्क तथा पटियाला चौक पर मेधावी बच्चों की विजय यात्रा निकाली गई।
                 Advertisement 
                
 
            
        
                 Advertisement 
                
 
            
         
 
             
            