मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गोली लगने से घायल हुए बालक ने दम तोड़ा

The boy who was injured by the bullet died
Advertisement

सफ़ीदों, 15 जून (निस) : सफीदों के मुवाना गांव में 11 जून को गोली लगने से घायल हुए, रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन 13 वर्षीय बालक आशीष ने आज दम तोड़ दिया। सफीदों सदर पुलिस ने बालक के पिता अनिल कुमार के बयान पर मुवाना गांव के दिनेश के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में अनिल ने कहा कि 11 जून को वह काम पर रोझला गांव में गया हुआ था जहां सांयकाल के समय उसकी पत्नी ने फोन पर बताया कि आशीष को चोट लग गई है और उसे सफीदों के एक निजी अस्पताल में लेकर गए हैं।

अनिल के अनुसार वह अन्य परिजनों के साथ सफ़ीदों के सरोज अस्पताल गया जहां डॉक्टर ने आशीष की गम्भीर हालत को देख उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वे उसे पीजीआई रोहतक ले गए। वहां उसे पता चला कि उसके कूल्हे के ऊपर कमर में गोली लगी है। उसका कहना है कि उसके पड़ोसी देशराज के घर पोते ने जन्म लिया था और उनके रिश्तेदार पीलिया लेकर आए हुए थे। खुशी में डीजे बज रहा था और इस खुशी में आरोपी दिनेश फायर कर रहा था।

Advertisement

ऐसे में उसने आशीष को गोली मार दी और उस चोट से आज आशीष ने दम तोड़ दिया पुलिस ने आरोपी दिनेश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 व शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 54 व 59 के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisement
Tags :
bulletआपराधिक मामलागोली लगने से घायलरोहतक पीजीआई
Show comments