नहर में डूबे छात्र का शव परिजनों को सौंपा
अम्बाला शहर, 2 जून (हप्र) सतलुज-यमुना संपर्क नहर में छलांग लगाने की वीडियो बनवाने की जिद में जान गंवाने वाले दसवीं कक्षा के छात्र 18 वर्षीय अकील के शव का सोमवार को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद...
Advertisement
अम्बाला शहर, 2 जून (हप्र)
सतलुज-यमुना संपर्क नहर में छलांग लगाने की वीडियो बनवाने की जिद में जान गंवाने वाले दसवीं कक्षा के छात्र 18 वर्षीय अकील के शव का सोमवार को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। अकील और उसके दोस्त अम्बाला छावनी के रहने वाले थे और रविवार को सतलुज यमुना संपर्क नहर में नहाने के लिए पहुुंचे थे। अकील ने अपने दोस्तों से कथित रूप से नहर में छलांग लगाने की रील बनाने को कहा। उसके कहने पर साथ आए दोस्त उसके पानी में छलांग लगाने रील बनाने में लग रहे किंतु जब अकील कुछ देर बाहर ही नहीं आया तो सभी दोस्त सहम गए। उन्होंने परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने गोताखोर बुलाए और रविवार रात को अकील का शव नहर से बाहर निकाला जा सका।
Advertisement
Advertisement