बसताड़ा गांव के खेतों में मिला युवक का शव
बसताड़ा गांव के खेतों में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए। घटना की सूचना मधुबन पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की पहचान न होने पर पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक दृष्टि से मामला हत्या का लग रहा है। शनिवार सुबह बसताड़ा गांव के रामफल नामक व्यक्ति रोज की तरह अपने खेतों में गए थे। खेत में पहुंचते ही उनकी नजर एक युवक के शव पर पड़ी। उन्होंने तुरंत गांव के सरपंच को कॉल कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद सरपंच ने मधुबन थाना पुलिस को सूचना दी। सरपंच सुरेश फौजी ने बताया कि शव मुबारकाबाद रोड पर वॉर हीरोज स्कूल के पास स्थित खेत में मिला है। मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 साल के बीच है और उसके सिर पर चोट के निशान हैं। मृतक की पहचान के लिए गांव के चौकीदार को शव के फोटो भेजे गए, लेकिन अब तक कोई पहचान नहीं हो पाई है। डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि मुबारकाबाद रोड पर खेतों में शव मिला है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि युवक की मौत हादसे में हुई है या हत्या की गई है।