ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

चौटाला में सरकारी स्कूल में मिली युवक की लाश

लंबे समय से नशे की चपेट में था युवक, परिवार ने कहा हार्ट अटैक आया
Advertisement

डबवाली, 17 फरवरी (निस)

हलके के चौटाला गांव में नशे के प्रकोप ने एक और जिंदगी को छीन लिया। गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल में सोमवार सुबह एक युवक की लाश बरामद हुई। सूचना मिलने पर सदर पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल डबवाली में भेज दिया।

Advertisement

स्कूल प्रांगण में सफाई कर्मी ने युवक की लाश देख स्कूल प्रबंधन को सूचना दी। जांच में खुलासा हुआ कि मृतक इंद्रपाल शादीशुदा था व उसके दो बच्चे भी हैं। वह लंबे समय से नशे का आदी था। हालांकि उसका कुछ समय नशों से छुटकारे हेतु इलाज भी चला था। माना जा रहा है कि गत रात्रि इंद्रपाल नशे की हालत में था, वह दीवार फांदकर स्कूल में दाखिल हुआ, जहां उसकी मौत हो गयी। कई वर्ष पूर्व इन्द्रपाल के बड़े भाई की मौत भी नशों के कारण हुई थी।

डबवाली के बीईओ लक्ष्मण दास ने बताया कि मृतक का स्कूल से किसी तरह सबंध नहीं था, स्कूल प्रबंधन को भविष्य में चौकसी रखने को कहा गया है। वहीं, डबवाली सदर थाना प्रभारी ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि मृतक के परिजनों ने इन्द्रपाल की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है और अब वह नशे नहीं करता था। परिजनों के बयानों पर कार्रवाही की जा रही है।

15 युवकों की नशों से हो चुकीं मौतें

गांव वासियों के मुताबिक चौटाला में नशे के दुष्प्रभाव से लगातार माहौल बिगड़ रहा है। चौटाला के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति ने खुलासा किया कि गत एक वर्ष के अंतराल में गांव के गरीब परिवारों के करीब 15 युवकों की नशे से मौतें हो चुकी हैं। मृतकों के परिजन सामाजिक शर्मसारी के चलते हकीकत से आंखें मूंद लेते हैं। नशों के प्रति लोगों की यह चुप्पी गांव में नशों के जरिये मौत के हालत पैदा कर रही है।

Advertisement

Related News