ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

85 हजार मुनाफे में हुई करहंस की पंचायती जमीन की बोली

समालखा, 21 मई (निस) खंड समालखा के गांव करहंस की पंचायती जमीन की बोली शांति पूर्वक संपन्न हुई। ग्राम पंचायत ने अपनी 10 एकड़ पंचायती जमीन को पिछले साले के मुकाबले इस बार 85 हजार रुपए के मुनाफे में ठेके...
Advertisement

समालखा, 21 मई (निस)

खंड समालखा के गांव करहंस की पंचायती जमीन की बोली शांति पूर्वक संपन्न हुई। ग्राम पंचायत ने अपनी 10 एकड़ पंचायती जमीन को पिछले साले के मुकाबले इस बार 85 हजार रुपए के मुनाफे में ठेके पर छोड़ा है। गांव करहंस के विलेज नालेज सेंटर मे बुधवार को सरपंच सुखबीरी की मौजूदगी में पंचायती जमीन की बोली की गई। पंचायत ने 10 एकड़ कृषि योग्य जमीन को एक साल के लिए ठेके पर लेने के लिए गांव के 10 लोगों ने सिक्योरिटी जमा कराई थी। पंचायत ने जमीन की बोली शुरू करने से पहले 5-5 एकड़ के दो पट्टे बनाये, जिसमें से पहला पट्टा गांव के किसान सोनू के नाम 3 लाख 30 हजार रुपये मे छोड़ा गया जबकि पिछले साल इसी जमीन को सोनू ने 3 लाख 10 हजार में छुड़वाया था, इस बार उसे 20 हजार रुपये ज्यादा देने पड़े। 5 एकड़ का दूसरा पट्टा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था, जिसे नवीन ने पिछले साल 2 लाख 74 हजार में जमीन हथियाने वाले सूरज से 36 हजार रुपये की ज्यादा बोली दी और जमीन को अगले एक साल के लिए अपने नाम किया। इस मौके पर ग्रामीणों के अलावा ग्राम सचिव रजनी व रणधीर भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement