मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नई सामाजिक क्रांति की शुरुआत : देवेंद्र अत्री

महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में हरियाणा सरकार द्वारा एक और अहम कदम उठाया गया है। शहर के नागरिक अस्पताल में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की मोबाइल एप लॉन्चिंग के अवसर पर विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री ने...
उचाना में बृहस्पतिवार को लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड देते विधायक देवेंद्र अत्री व अन्य। -निस
Advertisement
महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में हरियाणा सरकार द्वारा एक और अहम कदम उठाया गया है। शहर के नागरिक अस्पताल में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की मोबाइल एप लॉन्चिंग के अवसर पर विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री ने कहा कि इस योजना से एक नई सामाजिक क्रांति की शुरुआत होगी। यह योजना विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी। इनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है। जिनके पास आजीविका या रोजगार का कोई अन्य साधन उपलब्ध नहीं है।

विधायक ने बताया कि यह योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सिद्धांत की भावना के अनुरूप है। जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है। योजना के लाभ के लिए महिलाओं को अब सरकारी दफ्तरों या कॉमन सर्विस सेंटरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वे घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से योजना की एप डाउनलोड कर आवेदन कर सकती हैं। इससे न केवल समय और संसाधनों की बचत होगी। बल्कि डिजिटल इंडिया अभियान को भी मजबूती मिलेगी। इस दौरान एसडीएम दलजीत सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

गांव डुमरखां कलां में उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण

विधायक देवेन्द्र चतुर्भुज अत्री ने गांव डुमरखां कलां में 55 लाख रुपये के बने उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण भी किया। विधायक के द्वारा टीबी रोग मुक्त होने पर गांव उदयपुर, नचार खेड़ा, सेढा़ माजरा, भौगरा व सुदकैन कलां सहित ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया। साथ ही हरियाणा उज्जवल दृष्टि कार्यक्रम के तहत महिलाओं को चश्मे भी वितरित किए गए।

 

Advertisement
Show comments