नई सामाजिक क्रांति की शुरुआत : देवेंद्र अत्री
विधायक ने बताया कि यह योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सिद्धांत की भावना के अनुरूप है। जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है। योजना के लाभ के लिए महिलाओं को अब सरकारी दफ्तरों या कॉमन सर्विस सेंटरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वे घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से योजना की एप डाउनलोड कर आवेदन कर सकती हैं। इससे न केवल समय और संसाधनों की बचत होगी। बल्कि डिजिटल इंडिया अभियान को भी मजबूती मिलेगी। इस दौरान एसडीएम दलजीत सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।
गांव डुमरखां कलां में उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण
विधायक देवेन्द्र चतुर्भुज अत्री ने गांव डुमरखां कलां में 55 लाख रुपये के बने उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण भी किया। विधायक के द्वारा टीबी रोग मुक्त होने पर गांव उदयपुर, नचार खेड़ा, सेढा़ माजरा, भौगरा व सुदकैन कलां सहित ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया। साथ ही हरियाणा उज्जवल दृष्टि कार्यक्रम के तहत महिलाओं को चश्मे भी वितरित किए गए।