कंबोपुरा में 14.80 करोड़ से बने अंडरपास का विधानसभा अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने रविवार को घरौंडा में 20.21 करोड़ रुपये की 5 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने करनाल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं भी सुनीं। हरविंद्र कल्याण ने लालुपुरा में एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत यमुना तटबंध पर त्रिवेणी लगाई।
बता दें कि घरौंडा उपमंडल में इस अभियान के तहत अब तक 11 सौ पौधे लगाए जा चुके हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने इसी गांव में पीर बड़ौली से लालुपुरा सड़क के चौड़ाकरण व सुदृढ़ीकरण का उद्घाटन किया। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से इस पर 2 करोड़ 96 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कंबोपुरा में 14 करोड़ 80 लाख रुपये से बने अंडरपास का उद्घाटन किया। राजकीय उच्च विद्यालय में करीब 32 लाख रुपये से बनने वाले 3 कमरों का शिलान्यास, 2 करोड़ से नगर निगम की ओर से बनाए जाने वाले पार्क का शिलान्यास और सिंचाई व जल संसाधन विभाग की ओर से बजीदा ड्रेन की 13 लाख 22 हजार रुपये से बनी पुलिया का उद्घाटन किया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने घरौंडा की प्रजापति धर्मशाला में महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती व मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में भाग लिया। उनका पगड़ी पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। समाज ने विधानसभा अध्यक्ष से धर्मशाला का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की। मौके पर नगर पालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, मंडल अध्यक्ष रोहित भंडारी, भाजपा नेता धीरज खरकाली, मंजू खैंची, नरेंद्र, सोमनाथ प्रजापति, पार्षद अमित गुप्ता व पार्षद अनिल जावा मौजूद रहे।