मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रामलीला भवन की व्यवस्था बदहाल : मानिक गर्ग

श्रीराम लीला कमेटी के प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार मानिक गर्ग ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए पुरानी कमेटी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कमेटी के पूर्व पदाधिकारियों की मनमर्जी के...
जगाधरी में पत्रकारों से बात करते श्रीराम लीला कमेटी के प्रधान पद के उम्मीदवार मानिक गर्ग। -हप्र
Advertisement

श्रीराम लीला कमेटी के प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार मानिक गर्ग ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए पुरानी कमेटी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कमेटी के पूर्व पदाधिकारियों की मनमर्जी के चलते श्रीराम लीला भवन की व्यवस्था चरमराई हुई है। यहां कमरों की कायदे से देखरेख नहीं हो रही। वोटर सूची में भी खामियां हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लापरवाही के चलते श्रीराम लीला भवन का बैंक खाता लंबे समय से सीज पड़ा हुआ है। गर्ग ने कहा पूर्व कमेटी के पदाधिकारियों ने व्यवस्था को बनाए रखने में लापरवाही बरती है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार चुनाव 3 साल बाद होना चाहिए, लेकिन यह जानबूझकर कर विलंब से कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सदस्यों ने आशीर्वाद दिया तो प्राथमिकता से व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के उम्मीदवार संजय मित्तल, सचिव पद के उम्मीदवार हर्षुल कंसल, कैशियर पद के उम्मीदवार विपुल गर्ग व संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार प्रमोद गोयल के अलावा अश्वनी गोयल, प्रदीप कंसल, अमित गर्ग, राकेश सिंगला, राजेश घुन, दिनेश इंजीनियर व विजय बंसल भी मौजूद रहे। वहीं कमेटी के पूर्व प्रधान व मौजूदा उम्मीदवार गोपाल मित्तल का कहना है कि सभी आरोप झूठे हैं।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news