Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पट्टेदारों की जमीन अपने नाम करवाने के मामले में एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने एक आरोपी पकड़ा

कैथल, 5 मार्च (हप्र) अम्बाला की एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने राजौंद खंड के गांव बिरथे बाहरी में धोखाधड़ी से पट्टेदारों की जमीन अपने नाम करवाने के मामले में आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है। मामले में एक...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कैथल, 5 मार्च (हप्र)

अम्बाला की एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने राजौंद खंड के गांव बिरथे बाहरी में धोखाधड़ी से पट्टेदारों की जमीन अपने नाम करवाने के मामले में आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है। मामले में एक महिला समेत कुल 5 आरोपी शामिल हैं। इनमें बिरथे बाहरी निवासी महेंद्र सिंह, अशोक कुमार, कांता देवी व रामानंद और राजौंद के तत्कालीन कल्याण अधिकारी सतनाम सिहं खांबरा हाल पंचकूला शामिल थे। आरोपियों में से महेंद्र सिंह की मौत हो चुकी है। एंटी क्रप्शन ब्यूरो के जिला प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि बिरथे बाहरी में आजादी के समय आए लोगों को 649 एकड़ 4 कनाल, 17 मरले खेती बाड़ी योग्य जमीन पालन-पोषण करने के लिए 1/3 हिस्से पर दी गई थी। यानि 2 हिस्से किसान व एक हिस्सा सरकार का था। कुछ समय बाद लोगों ने सरकार को हिस्सा देना बंद कर दिया था, जिसके बाद उपरोक्त जमीन पट्टेदारों को आवंटित करने के आदेश सरकार ने पारित कर दिए थे। उस समय राजौंद के तहसीलदार, हल्का पटवारी, कानूनगो व अलाॅटमेंट कमेटी के सदस्य करतार सिंह, दलजीत सिंह व महेंद्र सिंह नंबर आदि को शामिल किया गया था। जमीन को आवंटित करते समय महेंद्र सिहं नंबरदार ने कल्याण अधिकारी समेत अन्य से मिलीभगत करके महेंद्र सिंह ने अपने व अपनी पत्नी जबवंत कौर, लड़के अशोक कुमार समेत अन्य के नाम करीब 28 एकड़ जमीन बिना पट्टेदारों के नाम करवा कर धोखाधड़ी की। जबकि अशोक कुमार पट्टेदार नहीं था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×