Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गोगा पीर पर वार्षिक छड़ियों का मेला धूमधाम से संपन्न

कलायत में श्री जाहरवीर गोगा पीर धार्मिक स्थल पर आयोजित छड़ियों के वार्षिक मेले में इस बार भारी भीड़ जुड़ी। मेले के दौरान धार्मिक स्थल से लेकर, रेलवे रोड, श्री कपिल मुनि धाम मार्ग, हैफेड मार्ग और आसपास का आवासीय...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कलायत में शनिवार को बाबा की मजार पर पूजा करते श्रद्धालु। -निस
Advertisement

कलायत में श्री जाहरवीर गोगा पीर धार्मिक स्थल पर आयोजित छड़ियों के वार्षिक मेले में इस बार भारी भीड़ जुड़ी। मेले के दौरान धार्मिक स्थल से लेकर, रेलवे रोड, श्री कपिल मुनि धाम मार्ग, हैफेड मार्ग और आसपास का आवासीय क्षेत्र मेला परिसर में तबदील रहा। प्रबंध समिति द्वारा न केवल गोगा माड़ी स्थल को विशेष तौर पर सजाया हुआ था बल्कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका भी विशेष प्रबंध किया हुआ था।

मेले की विशेष बात यह है कि इस दिन मजार पर लाई जाने वाली छड़ियों की विशेष तौर से पूजा-अर्चना की जाती है। छड़ी के पूजा स्थल पर पहुंचने के साथ ही सबसे पहले गुरु गोरख नाथ जी की पूजा-अर्चना की जाती है, जिसके पश्चात छड़ी का दूसरे स्थलों पर शीश नवा श्रद्धालुओं के लिए पूजा अर्चना करने हेतु स्थापित कर दिया जाता है।

Advertisement

प्रबंध समिति के प्रधान सुरेंद्र राणा ने बताया की हर साल भादो माह की शुक्ल पक्ष सप्तमी को कलायत में छड़ियों का मेला लगता है। जाहरवीर गोगा को जन्म से अजेय माना गया है। उनकी कथा नाथ संप्रदाय के युग में वर्णित है। उन्होंने सभी धर्मों के सम्मान की रक्षा के लिए फिरोजशाह द्वितीय से भी युद्ध किया। घर से चलकर गोगा ने राजस्थान के जोहर नामक स्थान पर समाधि ले ली थी। तभी से उनकी स्मृति में भादो मास की नवमी को एक विशाल मेला लगता है।

दंडवत करते पहुंचे श्रद्धालु

पवित्र छड़ियों के शुरू होने के स्थान व नगर खेड़ा से लंबी दंडवत यात्रा करते अनेक श्रद्धालु जाहरवीर गोगा जी की मजार पर माथा टेकने के लिए पहुंचे। भगत विनोद धीमान ने बताया कि गोलू, विक्रम राणा, अनमोल राणा, केशव नैनवाय व मुकेश शर्मा सभी की सुख-समृद्धि व स्वास्थ्य की कामना लेकर करीब दो किलोमीटर की दंडवत यात्रा करते हुए बाबा की मजार पर पहुंचे। मेले में हर वर्ष कुश्तियों का भी आयोजन होता है। भगवान परशु राम सामुदायिक परिसर में कुश्तियों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में सभी आयु के खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Advertisement
×