मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लालद्वारा मंदिर में मनाया जायेगा वार्षिकोत्सव

यमुनानगर, 29 जनवरी (हप्र) लालद्वारा मंदिर में 31 जनवरी व 2 फरवरी को होने वाले वार्षिक उत्सव को लेकर प्रबंधक कमेटी लालद्वारा की बैठक प्रधान रमेश मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रबंधक कमेटी के बैनर तले निकाली...
यमुनानगर में बुधवार को प्रभातफेरी में दर्शन करते श्रद्धालु। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 29 जनवरी (हप्र)

लालद्वारा मंदिर में 31 जनवरी व 2 फरवरी को होने वाले वार्षिक उत्सव को लेकर प्रबंधक कमेटी लालद्वारा की बैठक प्रधान रमेश मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रबंधक कमेटी के बैनर तले निकाली गई प्रभात फेरियों की समीक्षा की गई। साथ ही समागमों की सफलता हेतु सदस्यों की ड्यूटियां लगाई गई। उधर, प्रभात फेरियो का आज मंदिर में समापन हआ।

Advertisement

प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि 31 जनवरी को बाबा लाल दयाल महाराज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी जाएगी। समागम के अंतर्गत सुबह हवन-यज्ञ व ध्वजारोहण की रस्म अदा की जाएगी। इसके बाद मंदिर प्रांगण में दूज उत्सव का आयोजन किया जाएगा। 2 फरवरी को महंत द्वारका दास जन्म दिवस व बसंत पंचती उत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता को लेकर सेवकों की ड्यूटियां लगाईं गई हैं।

Advertisement