श्री श्याम स्नेही संकीर्तन मंडल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया
जगाधरी, 28 अप्रैल (हप्र)
श्री श्याम स्नेही संकीर्तन मंडल का 75वां वार्षिक उत्सव श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया गया। आयोजन में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने विशेष रूप से पधार कर अपना आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में नगर निगम की मेयर सुमन बहमनी ने भी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। मंडल के समाज सेवक विजय गुप्ता, अजय गंभीर, अशोक आदि द्वारा 4 मई तक चलने वाले धार्मिक आयोजनों का ज्योत जला देवी-देवताओं का पूजन किया गया। स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने मंडल के सभी सेवादारों का इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किय। उन्होंने कहा कि इतने सालों से सभी का एकजुट होना बहुत ही हर्ष का विषय है। यह भाईचारे की मिसाल है। मंडल के अजय गंभीर ने कहा कि 28 अप्रैल को अखंड संकीर्तन के साथ 29 व 30 अप्रैल को सायं 7 बजे से रसिक अतुल कृष्ण शास्त्री अपनी सरल ओजस्वी वाणी से भजनों द्वारा छबीले लाल जी को प्रसन्न करने के लिए आयेंगे और एक मई को नगर के मुख्य बाजार से नगर की सुख, शांति की भावना से शोभा यात्रा आकर्षण का केंद्र बिंदु रहेगी। 2 तारीख को ही मन्दिर प्रांगण में रसिक मनीष और दीपांशु अपने भजनों द्वारा राधा रानी को प्रसन्न करेंगे। मंडल के अजय गंभीर ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 मई को भजन सम्राट कृष्ण दास जी व 4 मई को संत वीरेंद्र हरि जी की वाणी का लाभ रात्रि 7 बजे से ले पायेंगे। इस अवसर पर शाम महंदीरता, राकेश ओबेरॉय, एडवोकटे केवल कृष्ण सैनी, गौतम छाबड़ा, नीरू, रेणु, सुभाष सेठी, धनु आदि मौजूद रहे। महाराज ने सभी को सम्मानित किया।