गांव पहुंचकर कृषि अधिकारी ने सुनी समस्या
किसानों की खाद व कृषि से संबंधित समस्याओं को सुनने के लिए कृषि विभाग के उपकृषि निदेशक आदित्य डबास बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला कार्यालय धौडंग में पहंचे। कृषि विभाग के अधिकारियों और किसानों के बीच हुई बातचीत शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। जिससे पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि खाद की कमी को लेकर किसान परेशान हैं। भाकियू की ओर से 25 जुलाई को उपकृषि निदेशक कार्यालय यमुनानगर को घेराव करना था। लेकिन एक दिन पहले ही भाकियू पदाधिकारियों को कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा सूचना दी गई कि वे किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए धौंडग पहुंचे रहे है। उप कृषि निदेशक आदित्य डबास ने किसानों को आश्वासन दिया कि तीन से चार दिन में खाद की कोई कमी नहीं रहेगी। हमारे पास 8000 बैग खाद स्टॉक में है जो कभी भी किसान के लिए दिए जा सकते है। चमरौडी, संधाली, धौडंग चदांखेड़ी, तेजली, रादौर व अन्य पैक्स केन्द्रो पर खाद की गाड़ियां भेज दी हैं। आश्वासन पर किसान संतुष्ट नजर आए।