अभय को धमकाने के आरोपी शीघ्र होंगे सलाखों के पीछे : बड़ौली
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले- पंजाब में सरकार बदलने पर ही हल होगा एसवाईएल का मुद्दा
हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा है कि अभय चौटाला को धमकी देने के आरोपी शीघ्र सलाखों के पीछे होंगे। वह आज अपनी श्री अमरनाथ यात्रा पूर्ण करके भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री फणींद्र नाथ शर्मा के साथ अंबाला रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा व पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल की अध्यक्षता में उनका भव्य स्वागत किया गया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने यहां पहुंचने पर कई महत्वपूर्ण बयान दिए। इस दौरान बड़ौली ने एसवाईएल के मुद्दे पर कहा कि इस मुद्दे को जानबूझकर राजनीतिक बनाया जा रहा है। जब पंजाब में सरकार बदलेगी तब इस मुद्दे का हल होगा। भाजपा के संगठन चुनावों को लेकर बड़ौली ने कहा कि हमारी जिलों तक की इकाइयां बन चुकी हैं और अन्य कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
साथ ही, उन्होंने कहा कि भविष्य में पीएम मोदी के मन की बात के कार्यक्रम को 100 प्रतिशत बूथों पर सुनना सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्षों एवं भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।