ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

घर में आग लगाने के आरोपी को किया गिरफ्तार

The accused of setting the house on fire was arrested
Advertisement

फरीदाबाद, 16 मार्च (हप्र) : पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगाने के मामले में पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चौकी नवीन नगर में अंकित निवासी विनय नगर ने एक शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि 14 मार्च को सुरेंद्र जो पिछले 8-10 साल से उनके घर आता-जाता है, सुबह उनके घर आया और होली के त्योहार पर उसने शराब पीने को कहा, जिसको घर पर शराब पीने से मना कर दिया।

इसी बात को लेकर सुरेंद्र ने शिकायतकर्ता के घर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी जिसमें उसका घर का सामान जल गया। जिस शिकायत पर थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने सुरेंद्र निवासी कलानौर रोहतक हाल बदरपुर दिल्ली को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर नया पल्ला पुल से गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका शिकायकर्ता के घर करीब 8-10 साल से आना जाना है, 7 मार्च को शिकायतकर्ता अंकित की बहन की शादी थी, शादी के दौरान उसकी अंकित के साथ कहासुनी हो गई थी। इसी बात की रंजिश रखते हुए उसने होली के दिन अंकित के घर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। आरोपी को पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Advertisement
Tags :
faridabadघर में आगपुलिस चौकी नवीन नगर

Related News