मुठभेड़ में घायल आरोपियों को किया गिरफ्तार
आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिये कुरुक्षेत्र पुलिस निरंतर कार्य कर रही है। मंगलवार को अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने मुठभेड़ में घायल आरोपी रोहित प्रसाद वासी गाददी जिला बागपत यूपी व मिथुन शर्मा वासी हस्तिनापुर जिला मेरठ यूपी, जैद उर्फ़ जयंत वासी सुरजा व सागर शर्मा वासी गवाली खेड़ा जिला बागपत यूपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 7 सितंबर को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक प्रवेश कुमार, संदीप कुमार, कर्मबीर सिंह, रणदीप सिंह,सिपाही सतबीर, होमगार्ड कुलदीप व गाड़ी चालक सहायक उप निरीक्षक ईश्वर सिंह की टीम के साथ रविदास चौक थानेसर पर मौजूद थी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर दो लड़के हैं, जो संदिग्ध हैं तथा उनके पास हथियार हैं, जो कीर्ति नगर से बिशनगढ़ रोड पर खड़े हैं और किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
पुलिस टीम ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल सवार लडकों को रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिसकर्मियों ने अपने आप को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की जो दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगने से घायल हो गये। घायल आरोपियों की पहचान रोहित प्रसाद वासी गाददी जिला बागपत यूपी व मिथुन शर्मा वासी हस्तिनापुर जिला मेरठ यूपी के रूप में हुई।