एसीबी की टीम ने चीका में दूसरे दिन भी लिये गलियों के सैंपल
चीका नगरपालिका द्वारा शहर में बनवाई गलियों की जांच के लिए एंटी क्रप्शन ब्यूरो (एसीबी) पंचकूला की टीम ने आज दूसरे दिन भी अलग-अलग जगहों से सैंपल एकत्रित किए। टीम का नेतृत्व कर रहे एसीबी टेक्रिकल विंग के एसडीओ धु्रव शाश्वत व एसडीओ कर्म सिंह ने आज वार्ड 2 व वार्ड 12 में बनाई गलियों से सैंपल लिए। एसडीओ धु्रव शाश्वत ने बताया कि जिन-जिन निर्माण कार्यों की शिकायत विभाग को मिली है, उन सभी जगहों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।
शिकायतकर्ता वार्ड 2 के पार्षद दलबीर सीड़ा ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने ठेकेदारों के साथ मिलीभगत करके गलियों के निर्माण में लाखों का घोटाला किया है। एसीबी की प्राथमिक जांच में ही साफ हो रहा है कि जो गलियां बनाई गई, उनमें नियमों की अनदेखी की गई है। टिल्ला प्लाॅट को जाने वाली सड़क ईंटों से बनी थी। नगरपालिका अधिकारियों ने इसे ब्लाॅक से बनी दिखाकर रुपये हड़प लिए। 19 सितंबर को एसीबी की टीम जब इसी सड़क का निरीक्षण करने आई थी तो उस समय भी यह सड़क र्इंटों से बनी थी। दलबीर सीड़ा ने कहा कि नपा अधिकारियों ने अपनी चोरी छुपाने के लिए आनन-फानन में सड़क को ब्लाॅक लगाकर पक्का कर दिया, लेकिन यह सब एसीबी के अधिकारियों की नजरों से छुप नहीं पाएगा। दलबीर सीड़ा ने डीसी प्रीति व मुख्यमंत्री नायब सैनी से मांग की कि जिन भी एजेंसियों ने अधिकारियों के साथ मिलकर घोटाले को अंजाम दिया है, उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाए और अधिकारियों पर केस दर्ज कर हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच करवाई जाए।
