Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

12 सितंबर से होगा 11वें फल्गु लोककला महोत्सव का शुभारंभ

गांव फरल में स्थित फल्गु तीर्थ पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा सरकार और फल्गु मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में 11वें फल्गु लोककला महोत्सव का आयोजन 12 से 14 सितंबर तक होगा। फल्गु मंदिर सुधार समिति के सचिव...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गांव फरल में स्थित फल्गु तीर्थ पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा सरकार और फल्गु मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में 11वें फल्गु लोककला महोत्सव का आयोजन 12 से 14 सितंबर तक होगा। फल्गु मंदिर सुधार समिति के सचिव दिनेश शर्मा फरल ने बताया कि इस आयोजन के पहले दिन 12 सितंबर को हरियाणवी लोकनृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार तथा हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के उर्दू प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. चंद्र त्रिखा के सान्निध्य में मुख्य अतिथि के रूप में पूंडरी विधायक सतपाल जांबा जबकि अध्यक्ष के रूप में हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के सदस्य सचिव मनजीत सिंह उपस्थित रहेंगे। वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं साहित्यकार रामबीर सिंह तथा करनाल के समाजसेवी विकास गर्ग बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। हरियाणवी लोकनृत्य कार्यक्रम में बलराज समूह के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

दिनेश शर्मा ने बताया कि 13 सितंबर को हरियाणवी लोकगायन कार्यक्रम में प्रदेश के प्रसिद्ध लोकगायक राजबाला बहादुरगढ़, सुरेश भाणा, आरती जांगड़ा, दिनेश शर्मा किलोई हरियाणवी रागनियों की प्रस्तुति देंगे। इसमें चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के कुलपति डॉ. रामपाल सैनी मुख्यातिथि रहेंगे, जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार जयभगवान सिंगला करेंगे। लोकगायन में जनता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल विशिष्ट अतिथि रहेंगे। महोत्सव के अंतिम दिन 14 सितंबर को हरियाणवी मखौल और कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री मुख्यातिथि होंगे और अध्यक्ष के रूप में कैथल के सुप्रसिद्ध समाज सेवी सुभाष गर्ग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जबकि सूचना आयुक्त अमरजीत सिंह, आकाशवाणी केंद्र हिसार के निदेशक डॉ. पवन शर्मा और विख्यात समाजसेवी विजय सिंगला विशिष्ट अतिथि रहेंगे। शिमला से वरिष्ठ मीडियाकर्मी पवन कुमार शर्मा और दिल्ली से वरिष्ठ मीडियाकर्मी अशोक कुमार विशेष आमंत्रित अतिथि होंगे। शर्मा ने बताया कि कवि सम्मेलन का मार्गदर्शन साहित्य सभा कैथल के प्रधान अमृतलाल मदान और उपप्रधान कमलेश शर्मा का रहा है। हास्य-मखौल एवं कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवियों और कलाकारों में वरिष्ठ गीतकार चरणजीत चरण, सुप्रसिद्ध हास्य कवि विनीत पांडेय, विख्यात कवयित्री अनामिका वालिया शर्मा, हरियाणवी कवि प्रदीप सिंह, हास्य कलाकार आजाद दुहन और संजीत कौशिक भाग लेंगे।

Advertisement

महोत्सव में कला एवं सास्कृतिक कार्य विभाग के अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। महोत्सव के आयोजन में इंद्रप्रस्थ अध्ययन केंद्र, नई दिल्ली सहयोगी संस्था के रूप में शामिल रहेगी। उन्होंने सभी क्षेत्र-वासियों से तीन दिवसीय उत्सव में बढ़-चढकऱ भाग लेने के लिए आह्वान किया।

Advertisement
×