पंप से 3,610 रुपये का डीजल भरवा थार सवार युवक फरार
मारकंडा (निस) :
बीती शाम शाहाबाद में जीटी रोड पर एक थार गाड़ी में सवार 2 युवकों ने पेट्रोल पंप से तेल डलवाकर गाड़ी को भगा लिया। जब सेल्समैन गाड़ी को पकड़ते हुए खिड़की पर लटक गया तो चालकों ने उसे गोली मारने की धमकी दी और चलती गाड़ी से धक्का देकर नीचे गिरा दिया जिससे सेल्समैन घायल हो गया। पुलिस को दी शिकायत में मान सरोवर फिलिंग स्टेशन के मालिक हरीश कवातरा ने बताया कि बीती शाम एक काले रंग की थार उनके पैट्रोल पंप पर आई और सेल्समैन सुखविंद्र सिंह तेल डालने के लिए मशीन पर मौजूद था। जीप में 2 युवक सवार थे। गाड़ी में बैठे युवकों ने कहा कि टैंकी फुल कर दो। टैंकी में 3,610 रुपए का डीजल आया। जब सेल्समैन सुखविंद्र सिंह ने पैसे मांगे तो युवकों ने कहा कि पेमेंट ऑनलाइन कर दी है। जब सेल्समैन ने चेक किया तो पेमेंट नहीं आई थी। युवकों ने कहा कि पीछे हट नहीं तो गाड़ी उसके ऊपर चढ़ा देगा। सेल्जमैन ने गाड़ी की खिड़की पकड़ ली। युवकों ने गाड़ी भगा ली और बोले कि गाड़ी छोड़ दे नहीं तो गोली लगेगी। युवकों ने सेल्समैन को गाड़ी से नीचे धकेल दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।