गौचरान भूमि पर कब्रिस्तान बनाने से गांव ताहरपुर में तनाव
समालखा, 2 मई (निस)
समालखा हलके के खंड बापौली की ताहरपुर ग्राम पंचायत द्वारा गांव में गौचरान की जमीन पर मुस्लिम समुदाय का कब्रिस्तान बनाये जाने से तनाव व्याप्त हो गया है। गांव वासियों ने इसे हिन्दू समाज की आस्था से खिलवाड़ बताते हुए सरपंच के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राज्य सरकार के अनुदान से बन रहे मुस्लिम कब्रिस्तान के निर्माण को रोकने के लिए ग्रामीणों ने बापौली बीडीपीओ, समालखा एसडीएम सहित जिला प्रशासन को शिकायत देकर गुहार लगाई है।
ताहरपुर गांव में शुक्रवार को गोचरान की जमीन पर बनाए जा रहे कब्रिस्तान में पहुंच कर सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण अजय देशवाल ने बताया कि जिस जगह सरपंच कब्रिस्तान बनाना चाहता है वहां पहले से हिन्दू समाज की शमशान भूमि है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच गांव में रंजिशबाजी व पार्टीबाजी की वजह से मुस्लिम समुदाय का वोट लेने के लिए उपरोक्त किला पर मुस्लिमों के कब्रिस्तान बनाना चाहता है जबकि उपरोक्त भूमि गोचरान के लिए आरक्षित है।
वहीं, ताहरपुर गांव के सरपंच वजीर देशवाल ने बताया कि सभी ग्रामीणों ने चिन्हित जगह सर्वसम्मति से विशेष समुदाय को कब्रिस्तान के लिए दी थी। उक्त जमीन एक बीघा जिसका कब्रिस्तान के नाम से रेजोल्यूशन पास कर सरकार से ग्रांट ली गई है।
वहीं, बापौली के बीडीपीओ शक्ति सिंह ने बताया कि पंचायती जमीन पर कब्रिस्तान बनने का कार्य किया जा रहा है। कब्रिस्तान बनाने के लिए सरकार द्वारा ग्रांट दी गई है। पंचायत द्वारा रेजोल्यूशन पास कर नियमानुसार कार्य किया जा रहा है।