वार्ड 6 और 7 की गली का 37.5 लाख का टेंडर जारी
वार्ड 6 और 7 में स्थित एक महत्वपूर्ण गली, जो सजूमा रोड को बड़ी चौपाल होते हुए नेशनल हाईवे से जोड़ती है, जल्द ही नयी बनेगी। इस गली की खस्ताहाल स्थिति से लंबे समय से परेशान स्थानीय निवासियों के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है। नगरपालिका प्रधान अंकित जैलदार ने बताया कि गली के निर्माण के लिए 37.5 लाख रुपये का टेंडर जारी कर दिया गया है। वर्षों से ओवरफ्लो होते सीवरेज और बारिश में जलभराव के कारण यह गली पूरी तरह से टूट गई थी, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। मंगलवार को प्रधान अंकित जैलदार और पार्षद राजेश राणा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस परियोजना में सिर्फ गली का निर्माण ही नहीं बल्कि उचित जल निकासी के लिए नालियां भी बनाई जाएंगी ताकि भविष्य में ऐसी समस्याएं न हों। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।