यमुनानगर में आवारा कुत्तों की नसबंदी, टीकाकरण के लिए टेंडर अलॉट
लावारिश कुत्तों के आतंक पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है और लावारिस कुत्तों की नसबंदी व टीकाकरण के लिए टेंडर अलॉट कर दिया है। टेंडर लेने वाली एजेंसी जल्द ही शहर से कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी व टीकाकरण करेगी। इसके लिए एजेंसी प्रति कुत्ता 1500 रुपये खर्च लेगी। कुत्ता पकड़ने के बाद उसे अम्बाला रोड पर बनाए डॉग शेल्टर में रखा जाएगा। जहां नसबंदी व टीकाकरण करने के बाद एक सप्ताह तक उसका उपचार दिया जाएगा। कुत्तों की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम ने मोबाइल नंबर 7082410824 जारी किया है। अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार ने बताया कि कई माह से कुत्तों की नसबंदी व टीकाकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही थी। कई बार टेंडर रिकॉल किया गया। केवल एक ही फर्म ने टेंडर के लिए आवेदन किया था। नियम अनुसार सिंगल बिड आने पर एजेंसी को वर्क अलॉट नहीं किया जा सकता। अब एजेंसी को टेंडर अलॉट किया गया है। जल्द ही कुत्तों को पकड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुत्तों की नसबंदी व टीकाकरण से शहर में उनकी संख्या पर लगाम लगेगी।
हेल्प लाइन नंबर जारी
इस अवसर पर अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार ने बताया कि कुत्तों की समस्या से निजात दिलाते के लिए नगर निगम ने 7082410824 माेबाइल नंबर जारी किया है। शहरवासी इस नंबर पर कुत्ते पकड़वाने के लिए हर कार्यदिवस पर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक शिकायत कर सकते है। शहरवासी इस नंबर पर कुत्तों की फोटो, पत्ते सहित भेजे ताकि टीम को कुत्तों तक पहुंचने में समस्या न हो। इसके अलावा उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि दया और संवेदना के भाव से आगे आएं और बेजुबान कुत्तों को गोद लें।
