ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

राजस्थान के कारोबारी से मांगी 10 लाख की रंगदारी

Ten lakh extortion money demanded from Rajasthan businessman
symbolic image
Advertisement
गुरुग्राम, 20 मई (हप्र)यहां एक कारोबारी से बदमाशों ने 10 लाख की रंगदारी मांगी है। पीडि़त कारोबारी का कहना है कि बदमाशों ने उसे धमकी दी कि अगर धंधा करना है तो हमारा खर्चा भी उठाना पड़ेगा। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तार के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार यहां सेक्टर-48 में राजस्थान निवासी राम प्रसाद की प्रिंटिंग प्रैस है। उनकी प्रिंटिंग प्रैस पर एक मर्सिडीज कार में सवार होकर चार बदमाश आए। कार का नंबर उत्तर प्रदेश का था। राम प्रसाद के पास बैठकर बदमाशों ने उससे रंगदारी मांगी और धमकी दी। उन्होंने राम प्रसाद से दस लाख रुपये की मांग की और ना देने पर जान से मारने की धमकी दी। राम प्रसाद ने रंगदारी देने से इनकार किया तो बदमाशों ने उसकी दुकान बंद करने की चेतावनी दी। उन्होंने धमकी दी कि अगर दुकान खोली गई तो उसे गोली मार दी जाएगी। उसके परिवार को बर्बाद कर दिया जाएगा।

Advertisement

बदमाशों ने यह भी कहा कि वे हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं। धमकी को हल्के में ना लेना। उसने पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि घटना की जांच करने के साथ उत्तर प्रदेश नंबर की उस मर्सिडीज की भी तलाश की जा रही है, जिसमें सवार होकर बदमाश आए थे।

 

Advertisement
Tags :
Rajasthan businessmanTen lakh extortionगुरुग्रामदस लाख की रंगदारी