राजस्थान के कारोबारी से मांगी 10 लाख की रंगदारी
जानकारी के अनुसार यहां सेक्टर-48 में राजस्थान निवासी राम प्रसाद की प्रिंटिंग प्रैस है। उनकी प्रिंटिंग प्रैस पर एक मर्सिडीज कार में सवार होकर चार बदमाश आए। कार का नंबर उत्तर प्रदेश का था। राम प्रसाद के पास बैठकर बदमाशों ने उससे रंगदारी मांगी और धमकी दी। उन्होंने राम प्रसाद से दस लाख रुपये की मांग की और ना देने पर जान से मारने की धमकी दी। राम प्रसाद ने रंगदारी देने से इनकार किया तो बदमाशों ने उसकी दुकान बंद करने की चेतावनी दी। उन्होंने धमकी दी कि अगर दुकान खोली गई तो उसे गोली मार दी जाएगी। उसके परिवार को बर्बाद कर दिया जाएगा।
बदमाशों ने यह भी कहा कि वे हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं। धमकी को हल्के में ना लेना। उसने पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि घटना की जांच करने के साथ उत्तर प्रदेश नंबर की उस मर्सिडीज की भी तलाश की जा रही है, जिसमें सवार होकर बदमाश आए थे।