प्रदेश की तहसीलों को जल्द बनाया जाएगा स्मार्ट और भ्रष्टाचार मुक्त : विपुल गोयल
- बाेले- समालखा पालिका को जल्द मिलेगा नगर परिषद का दर्जा
स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति पर काम कर रही है, इसलिए जल्द ही प्रदेश की तहसीलों को स्मार्ट और भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि समालखा नगर पालिका का दर्जा बढ़ाकर नगर परिषद बनाने की प्रक्रिया पर तेजी से काम चल रहा है। जल्द ही नगर परिषद का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल मंगलवार सुबह समालखा के चुलकाना धाम स्थित प्राचीन श्रीश्याम मंदिर में परिवार समेत श्याम बाबा के दर्शन करने आए थे।
मीडिया कर्मियों से बातचीत में मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि श्रीश्याम मंदिर की व्यवस्था फिलहाल ठीक चल रही है, लेकिन सरकार की मंशा है कि चुलकाना धाम को अपने अधीन करके यहां तेजी से विकास कराया जाए। समालखा में सीएम घोषणाओं पर काम शुरू न होने पर पत्रकारों के सवालो का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है। जरूर फिजीबिलटी की कमी रही होगी। इसकी जांच कराई जाएगी। प्रदेश में सीएम घोषणाओ को लेकर जल्दी ही जिला स्तर पर बैठक की जाएगी। मंत्री ने यह भी खुलासा किया कि समालखा में सीएम घोषणाओं के बारे किसी ने फॉलोअप नहीं किया। तहसीलों में फैले भ्रष्टाचार को लेकर मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि इतने बड़े तंत्र में छुटपुट घटनाएं हो जाती हैं, लेकिन सरकार की मंशा भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की है, इसलिए जल्दी ही प्रदेश की तहसीलों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। इससे पहले यहा मंदिर परिसर पहुंचने पर मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान रोशन लाल छौक्कर के साथ-साथ पानीपत नगर निगम आयुक्त व एडीसी पंकज यादव, नगर पालिका सचिव मनीष शर्मा, पालिका चेयरमैन अशोक कुच्छल, भाजपा शहरी मंडल अध्यक्षा रेखा गोयल, जिला शिकायत निवारण कमेटी सदस्य एवं पार्षद संजय गोयल, कृष्ण छौक्कर किवाना ने बुके देकर मंत्री का स्वागत किया।
मंत्री की पत्नी को पीपल के पत्तों में छेद नजर नहीं आए
चुलकाना धाम स्थित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के दर्शन करने आई मंत्री की पत्नी पल्लवी गोयल को मंदिर परिसर में खड़े पीपल वृक्ष के पत्तों में छेद नहीं दिखे। उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने तो सुना था कि श्रीश्याम मंदिर परिसर में महाभारत कालीन पीपल वृक्ष है जिसके हर पत्ते में छेद हैं, लेकिन यहां आकर देखा तो उन्हें ऐसा कुछ नजर नहीं आया।