मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रिश्वत मांगने के आरोपी तहसीलदार को भेजा जेल

रजिस्ट्री की एवज में दस हजार लेने का आरोप
Advertisement

रजिस्ट्री के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप में गुहला के पूर्व तहसीलदार मंजीत मलिक को एसीबी अंबाला की टीम ने शनिवार को जेएमआईसी तुषार शर्मा की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी तहसीलदार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। एसीबी की शुरूआती में जांच में सामने आया है कि आरोपी तहसीलदार गिरफ्तारी से भय से पिछले पांच माह से हरियाणा से बाहर दूसरे प्रदेशों में घूम रहा था। जैसे ही उसे एसीबी के दबिश देने की भनक लगी तो वह वापस कैथल आया, लेकिन यह आने के बाद वह दोबारा भाग नहीं पाया। इसके बाद वह एसीबी के हत्थे चढ़ा और गिरफ्तार हो गया। एसीबी के सामने यह बातें सामने आई थी कि वह विदेश भाग गया है, लेकिन ऐसा नहीं था। वह प्रदेश से बाहर चला गया और अलग-अलग राज्यों में घूमता रहा। बताया जा रहा है कि वह इस पांच माह के समय में पहाड़ी इलाकों में रहा। हालांकि एसीबी ने आंतरिक जांच का हवाला दे इन राज्यों का नाम बताने से परहेज किया। इस पूरे मामले की जांच एसीबी अंबाला मुकेश जाखड़ के नेतृत्व में की जा रही है।

यह है पूरा मामला

Advertisement

चीका निवासी विजय ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उसने अमर सिटी कॉलोनी चीका में 151 गज का प्लाट खरीदा था। इस प्लॉट की रजिस्ट्री वह अपनी भाभी के नाम करवाने के लिए पूर्व तहसीलदार मंजीत मलिक से मिला। प्लॉट की रजिस्ट्री करने की एवज में उससे 10 हजार की मांग की।

Advertisement
Show comments