मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दशमेश ज्योति स्कूल में मनाया तीज महोत्सव

दशमेश ज्योति सीनियर सैकेंडरी स्कूल, देसूजोधा में हरियाली तीज का उत्सव पारंपरिक उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में झूले झूलते हुए लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को जीवंत बना दिया। इस अवसर...
डबवाली के दशमेश ज्योति स्कूल में तीज महोत्सव के अवसर पर लोकनृत्य प्रस्तुत करतीं छात्राएं। -निस
Advertisement
दशमेश ज्योति सीनियर सैकेंडरी स्कूल, देसूजोधा में हरियाली तीज का उत्सव पारंपरिक उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में झूले झूलते हुए लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को जीवंत बना दिया। इस अवसर पर अभिभावक महिलाएं भी शामिल हुई।कार्यक्रम में लोकनृत्य, मेहंदी, पारंपरिक वेशभूषा और मिस पंजाबन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नृत्य स्पर्धा में 9वीं कक्षा की खुशदीप व प्रनीत प्रथम, 10वीं की गुरअंश द्वितीय और 6वीं की गुरमनदीप तृतीय रहीं। 'मिस पंजाबन' का खिताब 9वीं की विपिन ने जीता, इकमन द्वितीय और 12वीं की खुशप्रीत तृतीय स्थान पर रहीं।

बुजुर्ग माताओं व गांव की महिलाओं ने पंजाबी बोलियां व लोकगीत गाकर माहौल को पारंपरिक रंगों से सराबोर किया।

Advertisement

मुख्य अतिथि कमल कामरा ने छात्रों को भारतीय परंपराओं से जुड़ाव बनाए रखने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्या मीनू मोंगा ने सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों व शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए तीज की शुभकामनाएं दीं।

 

Advertisement