बीआरडीएम स्कूल में तीज उत्सव की धूम
बीआरडीएम स्कूल में तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएस सोसायटी के चेयरमैन रविभूषण गर्ग ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में कुल 172 छात्रों ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने सुंदर-सुंदर हरियाणवी पोशाक डाले हुए थे। प्री नर्सरी के छात्रों के द्वारा मंच पर इतनी सी हंसी, इतनी सी खुशी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। दर्शक इन नन्हें परिंदों की उड़ान देखकर भाव विभोर हो गए। कक्षा नर्सरी के छात्रों ने उड़ जाइए रे कबूतर उड़ जाइए रे कबूतर गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में हरियाणवी फोग का तड़का लगा दिया। सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर हौसला बढ़ाया गया। इस अवसर पर एसएस बाल सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल हिमांशु गर्ग, बीआरडीएम स्कूल की प्रिंसिपल श्रेया गर्ग सहित स्कूल का शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ भी उपस्थित था।