ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल में मनाई तीज : सहगल

सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल में तीज के उपलक्ष्य में चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल को फूलों, गुलदस्तों तथा हरियाणवी सभ्याचार से जुड़ी वस्तुओं से सजाया गया। इस दौरान बच्चों ने तीज...
जगाधरी के सेंट लारेंस स्कूल में आयोजित तीज उत्सव में स्टाफ सदस्य। -हप्र
Advertisement

सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल में तीज के उपलक्ष्य में चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल को फूलों, गुलदस्तों तथा हरियाणवी सभ्याचार से जुड़ी वस्तुओं से सजाया गया। इस दौरान बच्चों ने तीज के त्योहार की महत्ता को दर्शाते हुए पारंपरिक परिधानों में नृत्य प्रस्तुतियां दीं। वहीं, विभिन्न प्रतियोगिताएं मेहंदी इंप्रेशन, कविता पाठ, कहानी वाचन, चूड़ियों व थाली की सजावट, पोस्टर मेकिंग, झूला मेकिंग, फायरलेस कुकिंग आदि का आयोजन किया, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चेयरपर्सन डाॅ. रजनी सहगल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को अपने त्योहारों और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है। शिक्षाविद् डॉ. एमके सहगल ने कहा कि तीज नारी समर्पण की भावना को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि व्यासपुर में भी ऐसा ही भव्य आयोजन हुआ।

Advertisement
Advertisement