मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कुवि के यूआईईटी संस्थान में टेक्नोकल्चर एक्सेलसियर का आगाज

कुरुक्षेत्र, 22 मई (हप्र) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के नेतृत्व में एक्सेलसियर विद्यार्थियों की तकनीकी शिक्षा में सुधार लाने में कौशल विकास के साथ समस्या समाधान का प्रशिक्षण प्रदान करने और इससे जुड़ी तमाम गतिविधियों को क्रियान्वयन...
कुरुक्षेत्र में टेक्नोकल्चर एक्सेलसियर 2025 का उद्घाटन करते यूआईईटी संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 22 मई (हप्र)

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के नेतृत्व में एक्सेलसियर विद्यार्थियों की तकनीकी शिक्षा में सुधार लाने में कौशल विकास के साथ समस्या समाधान का प्रशिक्षण प्रदान करने और इससे जुड़ी तमाम गतिविधियों को क्रियान्वयन करने के लिए समागम का कार्य करता है। ये उद्गार विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान द्वारा आयोजित टेक्नोकल्चर एक्सेलसियर 2025 का उद्घाटन करते हुए डीन इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी तथा यूआईईटी संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा ने प्रकट किए।

Advertisement

ढींगरा ने कहा कि एक्सेल्सियर 2025 तकनीकी शिक्षा, कला और स्वास्थ्य का संगम है क्योंकि संस्थान के सभी विभागों के विद्यार्थी अपने-अपने विभागों में अपनी तकनीक की प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर समय के साथ प्रयोग के जाने वाली तकनीक को परस्पर साझा करते हैं। एक्सलसियर के संयोजक डॉ. अजय जांगड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में तकनीकी व सामान्य 30 प्रतियोगिताएं आयोजित की जिनमें मुख्य रूप से इंटरफेस डिजाइन, ब्लाइंड कोडिंग, प्रोग्रामर डेट, लोगोपीडिया, टेक्निकल टॉक, डिजाइन चैलेंज सॉल्विंग मैकेनिक्स, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट, ब्रेनस्टॉर्म, बायो क्विज, डीएनए शो, बायोहंट, डिबेट कंपटीशन, आईओटी शोकेस, सर्किट प्रॉब्लम्स, सोल्डरिंग कंपटीशन, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स क्विज, इलेक्ट्रॉनिक सुडोकू, रंगोली, ट्रेजर हंट, वॉल पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, बैटल ऑफ़ बेडस, मोमेंटम मेकिंग, फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिताओं में यूआईईटी के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

Advertisement
Show comments