स्कूल पाठयक्रम में 'आपरेशन सिंदूर' पढ़ाना सराहनीय : विज
विज ने कहा कि स्कूल पाठ्यक्रम में 'आपरेशन सिंदूर' सम्मिलित करना एनसीईआरटी का सराहनीय प्रयास है। इससे बच्चे हमारे देश के वीरों के बारे में जान सकेंगे कि किस प्रकार से उन्होंने पाकिस्तान के दांत खट्टे किए हैं। किस प्रकार से हमने आंतकवादियों के अड्डों को उड़ाया है।
सीईटी की सफलता पर बस चालकों की पीठ थपथपाई
परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित परीक्षार्थियों ने भी एक उच्च सार्थक भावना के साथ भागेदारी की है। इसी कारण से सीईटी परीक्षा का आयोजन सफल होने जा रहा है क्योंकि सीईटी परीक्षा में लगभग 13 लाख से अधिक बच्चों को दो दिनों की चार शिफ्टों में परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाना/आयोजित करवाना बहुत ही बड़ा दायित्व था। सीईटी परीक्षा आयोजित करवाने के लिए विज ने सुबह 5 बजे से ड्यूटी पर तैनात चालकों की पीठ थपथपाई और उनका उत्साहवर्द्धन भी किया।