Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्कूल पाठयक्रम में 'आपरेशन सिंदूर' पढ़ाना सराहनीय : विज

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा स्कूल के पाठयक्रमों में बच्चों को हमारी वीर गाथाओं के संबंध में पढ़ाए जाने को लेकर किया गया प्रयास अच्छा व सराहनीय है।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अनिल विज
Advertisement
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा स्कूल के पाठयक्रमों में बच्चों को हमारी वीर गाथाओं के संबंध में पढ़ाए जाने को लेकर किया गया प्रयास अच्छा व सराहनीय है। विज रविवार को अंबाला छावनी स्थित शास्त्री कॉलोनी में अपने बूथ नंबर 136 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकप्रिय ‘मन की बात’ कार्यक्रम को अपने साथियों/कार्यकर्ताओं के साथ सुनने के उपरांत मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

विज ने कहा कि स्कूल पाठ्यक्रम में 'आपरेशन सिंदूर' सम्मिलित करना एनसीईआरटी का सराहनीय प्रयास है। इससे बच्चे हमारे देश के वीरों के बारे में जान सकेंगे कि किस प्रकार से उन्होंने पाकिस्तान के दांत खट्टे किए हैं। किस प्रकार से हमने आंतकवादियों के अड्डों को उड़ाया है।

Advertisement

सीईटी की सफलता पर बस चालकों की पीठ थपथपाई

परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित परीक्षार्थियों ने भी एक उच्च सार्थक भावना के साथ भागेदारी की है। इसी कारण से सीईटी परीक्षा का आयोजन सफल होने जा रहा है क्योंकि सीईटी परीक्षा में लगभग 13 लाख से अधिक बच्चों को दो दिनों की चार शिफ्टों में परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाना/आयोजित करवाना बहुत ही बड़ा दायित्व था। सीईटी परीक्षा आयोजित करवाने के लिए विज ने सुबह 5 बजे से ड्यूटी पर तैनात चालकों की पीठ थपथपाई और उनका उत्साहवर्द्धन भी किया।

Advertisement
×