मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में शिक्षण अधिगम सामग्री कार्यशाला

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षक दिवस के अवसर पर दो दिवसीय शिक्षण अधिगम सामग्री कार्यशाला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन में व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें...
यमुनानगर के गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते शिक्षक। -हप्र
Advertisement

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षक दिवस के अवसर पर दो दिवसीय शिक्षण अधिगम सामग्री कार्यशाला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन में व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य प्रवक्ता के रूप में डॉ. सुनील डल, चेयरपर्सन ऑफ सोशियोलॉजी, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने “शिक्षा के माध्यम से भारत में सामाजिक परिवर्तन का कानून” विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर निदेशक डॉ. वरिंदर गांधी और प्राचार्या डॉ. सुखविंदर कौर विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम, करमजीत कौर डॉ. गुरुमीत, डॉ.मंजू यादव, रमनदीप, शशि, अमृत कौर, सुमन भावना, अनुराधा और सलोनी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर विभिन्न भाषाओं में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अंग्रेजी विषय में प्रथम स्थान हर्षिता पंजाबी मेरा मन को और हिंदी में मोनिका शर्मा ने प्राप्त किया।

Advertisement
Advertisement
Show comments