पानीपत में शिक्षक तबादला संघर्ष समिति ने किया अनशन
जल्द ट्रांसफर ड्राइव की मांग : शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के पीए को सौंपा ज्ञापन
शिक्षक तबादला संघर्ष समिति, हरियाणा ने जल्द ट्रांसफर ड्राइव चलवाने की मांग को लेकर रविवार को पानीपत में सांकेतिक अनशन राज्य प्रधान कृष्ण कुमार निर्माण के नेतृत्व में किया गया। इसमें समिति के 11 सदस्य अनशन पर बैठे।
समिति के राज्य प्रधान कृष्ण कुमार निर्माण और राज्य प्रेस प्रवक्ता ऋषिराज नरवाल ने बताया कि अनशन पर बैठने वाले साथियों में महिला विंग की राज्य प्रधान जसबीर कौर, राज्य सचिव पवन कुमार वर्मा, राज्य सह सचिव सलिंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, जसमिंद्र दलाल, प्रताप सिंह, रेणु गुलिया,ऋषिराज नरवाल,कृष्ण कुमार निर्माण, योगेश कुमार, संजय कुमार व सुरेंद्र सिंह शामिल है।
अनशन के उपरांत समिति के पदाधिकारी शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के एल्डिको स्थित आवास एवं कार्यालय पर पहुंचे और मंत्री ढांडा के प्रतिनिधि गुलाब पांचाल को ज्ञापन सौंपा गया।
समिति के राज्य प्रधान कृष्ण कुमार निर्माण ने बताया कि गुलाब पांचाल ने मंत्री की तरफ से आश्वासन दिया है कि ट्रांसफर ड्राइव चलवाने के लिए तमाम प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और शीघ्र ही ट्रांसफर ड्राइव चलाया जाएगा।
वहीं कृष्ण कुमार निर्माण ने कहा कि यदि एक सितंबर तक ट्रांसफर ड्राइव नहीं चलता तो समिति बैठक करके आगामी आंदोलन की घोषणा करेगी। सर्व कर्मचारी संघ के पानीपत जिला के पूर्व प्रधान और टूरिज्म यूनियन के राज्य प्रधान कश्मीर सिंह ने अनशन स्थल पर पहुंचकर समिति को समर्थन दिया।