मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जीवन जीने की सच्ची राह दिखाते हैं शिक्षक : धर्मपाल

गांव गढ़ीबीरबल स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मंच संचालन प्राध्यापक सतीश खुंडिया ने किया। प्रधानाचार्य डॉ....
Advertisement

गांव गढ़ीबीरबल स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मंच संचालन प्राध्यापक सतीश खुंडिया ने किया। प्रधानाचार्य डॉ. हजारी लाल ने शिक्षक-विद्यार्थी संबंध की गरिमा को भी उजागर किया तथा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रेरणादायी जीवन पर प्रकाश डाला। धर्मपाल चौधरी ने कहा शिक्षक ही वह दीपक है जो अज्ञान के अंधकार को मिटाकर ज्ञान का उजाला फैलाते हैं। वे सिर्फ किताबों का पाठ नहीं पढ़ाते, बल्कि जीवन जीने की सच्ची राह दिखाते हैं। शिक्षा अधिकारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बच्चों और सभी स्टाफ सदस्यों को उपहार स्वरूप पेन देकर उनका सम्मान बढ़ाया। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान अमन, बीआरपी धर्मेंद्र, सुशील, प्राध्यापक मनोज कुमार, श्याम लाल, शमशेर सिंह, देवी शरण, विकास मित्तल, शिवदत्त, जसबीर, नरेश, दीपक सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments