शिक्षक अपने आपको अपडेट करें : विनोद कौशिक
छात्रों को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए जरूरी है कि शिक्षक लगातार खुद को अपडेट करते रहें। यह बात जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने वीरवार को यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में सीबीएसई द्वारा आयोजित कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम...
कुरुक्षेत्र में बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक को सम्मानित करते आयोजक। -हप्र
Advertisement
छात्रों को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए जरूरी है कि शिक्षक लगातार खुद को अपडेट करते रहें। यह बात जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने वीरवार को यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में सीबीएसई द्वारा आयोजित कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर कही। कार्यशाला का विषय साइबर क्राइम रखा गया था।
विनोद कौशिक ने कहा कि मौजूदा समय तकनीक का युग है। छात्रों के जिज्ञासापूर्ण प्रश्नों का उत्तर देने और उन्हें आधुनिक जानकारी देने के लिए शिक्षकों का अद्यतन रहना अनिवार्य है। विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद सुभाष कलसाना ने कहा कि स्कूलों में ऐसे कार्यक्रम अधिकाधिक होने चाहिए, ताकि शिक्षक कक्षा में नई तकनीकों का प्रयोग कर छात्रों को लाभान्वित कर सकें।
Advertisement
Advertisement