बच्चों का भविष्य संवारने में शिक्षक की अहम भूमिका : सुदेश
हरियाणा स्कूल लैक्चरर एसोसिएशन (हसला) ने 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्त हो रहीं जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल के सम्मान में सेक्टर-8 में विदाई समारोह का आयोजन किया। समारोह में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ज्योत्सना मिश्रा, सुदेश ठुकराल के पुत्र मेजर करण ठुकराल, पुत्रवधु सिमरण, पुत्री जिज्ञा, भाई दविन्द्र चौधरी, बहन शकुंतला, विजय छाबड़ा व अनिल सैनी शामिल रहे। हसला के जिला प्रधान डॉ. रमेश भूरा ने जिला शिक्षा अधिकारी व परिजनों का स्वागत किया। सुदेश ठुकराल ने कहा कि प्राध्यापकों ने उनके सेवानिवृत्ति समारोह को यादगार व अविस्मरणीय बना दिया। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में काम करते हुए उनकी यही भावना रही कि वे एक ग्रुप लीडर की तरह काम करें। इस दौरान शिक्षा विभाग ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य संवारने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। मंच संचालन पुष्पाल कांबोज ने किया। कार्यक्रम में जिला विज्ञान विशेषज्ञ दीपक वर्मा, डॉ. मनोज रिंडल, जितेन्द्र राणा, मनीषा सैनी, पवन कुमार, शिव कुमार, वीणा शर्मा, कांता वर्मा, अरुण कैहरबा, डॉ. गमन रंधावा, सुरेश दीक्षित, डॉ. सचिन, महीपाल, डॉ. सुरेन्द्र, दलजीत सिंह, सतीश खुंडिया व यशपाल माैजूद रहे।
