राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका : योगेन्द्र राणा
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय असंध में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने विशेषतौर पर शिरकत की। कार्यक्रम...
Advertisement
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय असंध में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने विशेषतौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। विधायक योगेन्द्र राणा ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। विधायक योगेन्द्र राणा ने शिक्षकों की भूमिका को राष्ट्र निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है और उनके सानिध्य में ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव है। शिक्षक हमारे जीवन के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रधानाचार्य पवन कुमार ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पवन कुमार और विद्यालय स्टाफ से नंद किशोर, गोविंद, अकविंदर कौर, अनुज,श्वेता, प्रियंका चौहान सुनील, राकेश, राजेश विजय व नीलम उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement