ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सरकारी स्कूल ससौली के शिक्षकों ने घर-घर जाकर किया प्रचार

यमुनानगर, 9 अप्रैल (हप्र) राजकीय उच्च विद्यालय ससौली मुखिया सरिता बियाना के नेतृत्व में सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने अमरपुरी, बूटर विहार, कांसापुर के घर-घर जाकर नामांकन के लिए प्रचार किया। शिक्षकों ने टीमें बनाकर ब्लाक प्रधान जगाधरी हाज़रस से...
Advertisement

यमुनानगर, 9 अप्रैल (हप्र)

राजकीय उच्च विद्यालय ससौली मुखिया सरिता बियाना के नेतृत्व में सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने अमरपुरी, बूटर विहार, कांसापुर के घर-घर जाकर नामांकन के लिए प्रचार किया। शिक्षकों ने टीमें बनाकर ब्लाक प्रधान जगाधरी हाज़रस से स्कूल इंचार्ज रवि अन्ठाला, स्पोर्ट्स शिक्षक संजीव कुमार, प्राथमिक शिक्षिका स्नेहलता शर्मा, स्कूल इंचार्ज परमजीत कौर, शिक्षक सन्जीव कुमार(गेस्ट टीचर जिला प्रधान यमुनानगर), परमजीत कौर, विजय सुमनलता, सरस्वती, सुदेश ने घर-घर जाकर अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। टीम में शामिल शिक्षकों ने अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला करने के लिए प्रेरित किया। कई अभिभावकों ने प्राइवेट से हटाकर अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिला कराया।

Advertisement

Advertisement