मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अध्यापक सिर्फ शिक्षा नहीं देते, जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं : हरविंद्र

विधानसभा अध्यक्ष ने घरौंडा ऑडिटोरियम में बीईओ ऑफिस का किया उद्घाटन
घरौंडा के ऑडिटोरियम में छात्रों को संबोधित करते विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण। -निस
Advertisement

हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर ऑडिटोरियम हॉल के फर्स्ट फ्लोर पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही ऑडिटोरियम में शिक्षक दिवस भी मनाया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वप्रथम महान शिक्षाविद् राधा कृष्णनन् सर्वपल्ली व माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया और उसके बाद बीईओ ऑफिस का उद्घाटन किया। हरविंद्र कल्याण ने कहा कि आज हम एक महान विभूति को याद कर रहे है। हमें उन महान शिक्षाविद् के विचारों को भी आत्मसात् करना चाहिए। उन्होंने अपने शिक्षकों को याद किया कि मैं उन शिक्षकों काे भी नमन करता हूं, जिनकी बदौलत में आज हरियाणा में जनता की आवाज बनकर काम कर रहा हूं। उन्होंने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा कि शिक्षकों ने सिर्फ शिक्षा ही नहीं बल्कि जीवन में आगे बढ़ने की भी प्रेरणा दी।

घरौंडा के ऑडिटोरिय में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ की। इसके बाद प्राइवेट स्कूल के बच्चों ने एनईपी-2020 को लेकर नाट्य प्रस्तुति दी, साथ ही एक टीचर द्वारा अध्यात्मिक नृत्य पेश किया गया। गर्ल्स स्कूल घरौंडा की छात्राओं ने बेटी को पढ़ाना है, गाने पर जबरदस्त प्रस्तुति दी और बेटियों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। जहां छात्र अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों की वाहवाही लूट रहे थे, वहीं शिक्षकों ने भी अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई और एक हरियाणवी लघु नाटिका प्रस्तुत की। जिसमें लेक्चरर हरिओम शर्मा ने स्किट में पिता का किरदार निभाया और सरकारी स्कूलों में बाल वाटिका के महत्व से परिचत करवाया। कार्यक्रम के अंत में उन सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को सम्मानित किया गया। जिनका स्कूल परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठकराल, डीईईओ रोहताश कुमार, एसडीएम राजेश कुमार सोनी, ओबीसी की पूर्व चेयरमैन निर्मला बैरागी, बीईओ रविंद्र कुमार, घरौंडा स्कूल प्रिंसिपल इंद्रजीत कालिया, घरौंडा मंडल अध्यक्ष रोहित भंडारी, बरसत मंडल अध्यक्ष नरेश कैमला, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि महेंद्र कैमला शिक्षक मौजूद रहे।

Advertisement

पर्यावरण विज्ञान प्रदर्शनी का किया अवलोकन

कार्यक्रम से पूर्व हरविंद्र कल्याण ने ब्लॉक के छात्रों द्वारा लगाई पर्यावरण विज्ञान प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। छात्रों ने अपने मॉडल्स के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही प्रदूषण से निपटने के भी तरीके बताए। हरविंद्र कल्याण ने न सिर्फ मॉडल्स का अवलोकन किया, बल्कि छात्रों से मॉडल के विषय और कार्यप्रणाली को लेकर सवाल भी किए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments